Wednesday , May 15 2024

स्क्लि प्रोफेशनल्स

हैल्थ सेक्टर में ’’स्क्लि प्रोफेशनल्स’’तैयार करने के लिए वेंक्टेश्वरा ने शुरु किया ’’सी0एम0एस0ई0डी0’’ (जनस्वास्थ्यरक्षक) पाठ्यक्रम
आई0टी0, मैन्जमेन्ट, हाॅस्पिटलिटी, टयूरिज्म के साथ अब हैल्थ सेक्टर में भी वोकेशनल्स एवं ’’स्किल बेस्ड’’ पाठयक्रम से देश की (विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों की) स्वास्थ्य सेवाओं में होगा तेजी से सुधार- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/गजरौला।
वेंक्टेश्वरा अपनी तकनीकी सहयोगी संस्था ’’ब्लैकबोर्ड रिसर्च फाउंडेशन’’ के साथ मिलकर युवाओ को देगी प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा (फस्र्ट एड ऐजूकेशन) के साथ प्राईमरी हैल्थ केयर में स्किल्ड बेस्ड प्रशिक्षण- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ;ॅभ्व्द्ध एवं यूनीसेफ जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन भी कर चुके है, ग्रामीण दुर्गम क्षेत्रो की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के लिए प्राईमरी हैल्थ केयर के स्तर पर स्किल बेस्ड कम्यूनिटी मेडिकल सर्विसेस ;ब्डैद्ध प्रशिक्षण की वकालत- मयंक अग्रवाल, सीई0ओ0, ब्लैकबोर्ड रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में अपनी तकनीकी सहयोगी संस्था ’’ब्लैकबोर्ड रिसर्च फाउंडेशन’’ के साथ मिलकर ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रो में प्राईमरी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डेढ वर्षीय पाठ्यक्रम ’’कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एवं एशेन्शियल ड्रग ;ब्डै.म्क्द्ध का शुभारम्भ किया था। विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने उम्मीद जताते हुए वादा किया कि यह पाठ्यक्रम देश के विशेष रूप से ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर बेहतर एवं तत्वरित स्वास्थ्य सेवाऐ देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर इसकी विवरण पत्रिका के विमोचन के साथ इसमें निहित असीम रोजगार सम्भावनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
सत्र 2021-22 से शुरू होने वाले इस महत्वाकांक्षी रोजगारपरक स्किल बेस्ड प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सी0एम0एस0ई0डी0 के शुभारम्भ एवं उसकी वितरण पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, बी0आर0 फाउंडेशन के सी0ई0ओ0 मंयक गुप्ता, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि देश के बड़े शहरो/कस्बो में तो भले ही आज पर्याप्त स्वास्थय सेवाऐं आसानी से उपलब्ध हो, लेकिन देश का दिल कहे जाने वाली 80 प्रतिशत ग्रामीण, पहाड़ी एवं सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सक तो बहुत दूर, अभी तक प्रशिक्षित जनस्वास्थ्यकर्मी तक उपलब्ध नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना की बात भी छोड़ दे, तो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर फस्र्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) ना मिलने पर प्रतिवर्ष हजारों असमायिक मृत्यु हो जाती है। ऐसे मे यह स्किल बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 (डाॅ0) पी0के0 भारती, ब्लैकबोर्ड के सी0ई0ओ0 मंयक गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड डाॅ0 पल्लवी सिंह, अलका सिंह, महेन्द्र सिंह, एस0के0 पिल्लई, अरुण कुमार गोस्वामी, प्रदीप कुमार, मारुफ चैधरी, डाॅ0 एना ब्राउन, अंजलि शर्मा, डाॅ0 राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत ही शानदार न्यूज़ कवरेज के लिए टीम मीडिया का हार्दिक आभार धन्यवाद अतुल जी त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ/ गजरौला उत्तर प्रदेश।

About vgidigital

Check Also

Teacher Felicitation Ceremony cum Seminar 2024

Teacher Felicitation Ceremony cum Seminar 2024

Shri Venkateshwara University/Institute hosted a teacher felicitation ceremony cum seminar 2024 on the topic of …

Aura 2024

Aura 2024

It was a momentous day for the Venkateshwara Group. The MBBS students of Venkateshwara Institute …

Chalo Gaon Ki Aur

Chalo Gaon Ki Aur

Chalo Gaon Ki Aur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *