Saturday , April 27 2024

Prevention and effective treatment on “World TB Day” In Venkateshwara

वेंक्टेश्वरा में ’’विश्व टी0बी0 दिवस’’ पर ’’क्षय रोग, लक्षण, बचाव एवं रोकथाम व प्रभावी उपचार’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार
’’एम0बी0बी0एस0 एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ ने पोस्टर मैकिंग एवं टी0बी0 से सम्बन्धित विभिन्न रंगोलिया बनाकर इसके बचाव एवं रोकथाम के बारे में बताया।
जानलेवा टी0बी0 की यू0पी0 मे सबसे भयावह स्थिति, हर वर्ष लगभग 03 लाख मरीज औसतन टी0बी0 के- प्रो0 (डाॅ0) बिग्रडियर सतीश अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक, कम्युनिटी मेडिसिन एवं निदेशक ’’विम्स’’।
समय रहते सही उपचार हो जाये तो टी0बी0 लाईलाज नहीं- डाॅ0 जसवीर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक छाती एवं टी0वी0 रोग।
विश्व में प्रतिवर्ष लाखो लोगो की जिन्दगी लील जाता है क्षय रोग – प्रो0 (डाॅ0) संजीव भट्, विख्यात सूक्ष्म जीव रोग विशेषज्ञ।
टी0बी0 के उन्मूलन के लिए सरकार के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलायेगा वेंक्टेश्वरा- डाॅ0 सुधीर गिरि, कुलाधिपति, वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संचालित ’’वेंक्टेश्वरा स्कूल आॅफ नर्सिंग एवं वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईंसेज (विम्स) के संयुक्त तत्वाधान में ’’विश्व टी0बी0 दिवस’’ पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सो से आये विख्यात चिकित्सको ने टी0बी0 के फैलने, इसके लक्षणो, बचाव एवं रोकथाम व प्रभावी उपचार पर उपस्थित छात्र-छात्राओ को विस्तार से बताया। इस अवसर पर नर्सिंग एवं मेडिकल के छात्र-छात्राओ ने शानदार ’’पोस्टर मैकिंग’’ एवं टी0बी0 से सम्बन्धित विभिन्न रंगोली बनाकर इस जानलेवा बिमारी से बचाव व रोकथाम के उपायो को समझाया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डाॅ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित एकदिवसीय सेमीनार एवं ’’टी0बी0 पर पोस्टर मैंकिंग’’ प्रतियोगिता का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, निदेशक विम्स डाॅ0 सतीश अग्रवाल, डीन मेडिकल डाॅ0 संजीव भट् आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में कम्युनिटी मेडिसिन के विख्यात प्रो0 डाॅ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल ने कहा कि देश में टी0बी0 की बहुत ही भयावह स्थिति है। उसमें भी उत्तर प्रदेश पूरे देश में क्षय रोग के मामलो एवं इसके होने वाली मौतो में सबसे ऊपर है। सरकार के साथ-2 निजी मेडिकल काॅलेजो, शिक्षण संस्थानो एंव निजी हाॅस्पीटल को भी आगे आकर इस जानलेवा बिमारी को उखाड़ने के लिए अपना-अपना योगदान देना होगा।
टी0बी0 एवं छाती रोग विख्यात चिकित्सक प्रो0 जसवीर सिंह (पूर्व पटेल चेस्ट संस्थान दिल्ली) ने बताया कि यदि प्रारम्भिक अवस्था में ही सही जांच कराकर टी0बी0 का प्रभावी उपचार कराया जाय तो इसको पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। विश्व टी0बी0 दिवस पर आयोजित एकदिवसीय सेमीनार में कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, डाॅ0 सची अहलावत, डाॅ0 दीपाली गुप्ता, डाॅ0 सुशील शर्मा, परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 अतुल वर्मा, अरुण कुमार गोस्वामी, नूर मोहम्मद, प्रतिमा, अफजल, पूजा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

About vgidigital

Check Also

Youth Dialogue Conference 2024

Youth Dialogue Conference 2024

Shri Venkateshwara University/Institute hosted the Youth Dialogue Conference 2024, aiming to foster national development and …

Seminar on Artificial Intelligence

Seminar on Artificial Intelligence

The Venkateshwara Group of Institutions Meerut organized a 1 day seminar on Artificial Intelligence. The …

Shared Educational Contract

Shri Venkateshwara University/Institute agreed to a shared educational contract with many countries to propagate Indian …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *