वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ’’इन्टरनेशनल ग्लोरी अवार्ड मैन आॅफ दी ईयर- 2021’’ से सम्मानित वैश्विक महामारी कोरोना में अपने हाॅस्पिटल में हजारो लोगों की जान बचाने एवं इस पैनडेमिक में शानदार आॅनलाईन एजूकेशन के लिए गोवा के पाँच सितारा होटल में आयोजित ’’कोरोना जंग के रियल हीरो’’ अभिनेता सोनू सूद ने ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रुप में प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने सोनू सूद के हाथ से अवार्ड ग्रहण किया। बाॅलीवुड के शानदार डाँस टुरूप एवं लाॅफ्टर चेलैन्ज के कलाकारो ने शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया।ये ट्राॅफी कोरोना से जंग लड़ने वाले हमारे चिकित्सकों, नर्सिंग/पैरामेडिकल स्टाॅफ एवं विश्वविद्यालय परिवार के लोगो को समर्पित- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/ गजरौला/ईटानगर। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान/हाॅस्पिटल परिवार के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। कोरोना काल में वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के शानदार नेतृत्व में वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा हजारो कोरोना संक्रमितो को प्रभावी उपचार देकर सकुशल वापसी एवं अपने छात्र-छात्राओ को विश्वस्तरीय डिजीटल प्लेटफाॅर्म (आॅनलाईन) द्वारा पढाई कराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय इवेन्ट/सोशल मैनेजमेन्ट कम्पनी ’’वी कनैक्ट’’ द्वारा आयोजित ’’अन्तर्राष्ट्रीय ग्लौरी अवार्ड मैन आॅफ दी ईयर-2021’’ से नवाजा गया। शनिवार देर रात गोवा के पाँच सितारा होटल पार्क रेजिस में आयोजित इस भव्य अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड सेरीमनी’’ में डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने ’’रियल हीरो आॅफ दी नेशन’’ के नाम से विख्यात सुप्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद के हाथे ये अवार्ड ग्रहण किया। इस अवसर पर बालीवुड के विभिन्न डाॅन्स टुरूप एवं लाॅफ्टर चेलैन्ज के वी0आई0पी0 समेत विभिन्न कलाकारो ने शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया। ’’अन्तर्राष्ट्रीय ग्लौरी अवार्ड-2021’’ से कोरोना के विरूद्ध जंग लड़ने वाले भारत, श्रीलंका, मलेशिया, भूटान, सिंगापुर आदि देशो के दो दर्जन से अधिक विभूतियो को ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जब देश एवं दुनिया आपके अच्छे काम को रिकग्नाईज्ड करती है, तो आपकी जिम्मदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में इस महामारी को पूरी तरह उखाड़ने में सफल होगे। उन्होने इस अवार्ड को वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल एंव विश्वविद्यालय की पूरी टीम को समर्पित किया। इस अवसर पर शुभकामनाऐं देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 एना ऐरिक ब्राउन, विकास भाटिया, विश्वास त्यागी, मारूफ चैधरी, प्रदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
Shri Venkateshwara University/Institute celebrated Children’s Day 2025 with a National Service Oath ceremony and an… Read More
Shri Venkateshwara University/Institute observed National Education Day 2025 by hosting a seminar on Shikshit Bharat… Read More
The best colleges for B.Ed in Delhi NCR are: Delhi University GGSIPU Delhi MDU Rohtak… Read More
Shri Venkateshwara University/Institute hosted a seminar and Cancer Awareness Rally on the occasion of National… Read More
The Venkateshwara Group of Institutions in Meerut hosted a workshop on ChatGPT and beyond: AI… Read More
The Venkateshwara Group of Institutions in Meerut hosted a 5 -day Peace Education Workshop. The… Read More