News

फेयरवेल पार्टी

वेंक्टेश्वरा स्कूल आॅफ नर्सिंग में बी0एस0सी0 नर्सिंग फाईनल ईयर के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी ’’अलविदा सीनियर्स’’ का शानदार आयोजन
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में नर्सिंग प्रोफेशनल्स ने देश को गौरान्वित करने का काम किया- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
मरीजों के उपचार एवं सेवा में नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका चिकित्सक से कमतर नहीं- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान/विश्वविद्यालय।
विवेक को मिस्टर वेंक्टेश्वरा एवं नीलोफर के सर सजा मिस वेंक्टेश्वरा का ताज।
उत्तीर्ण हाने वाले सभी अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रिंसिपल द्वारा देश सेवा की शपथ भी दिलायी गयी।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान/विश्वविद्यालय के ’’स्कूल आॅफ नर्सिंग’’ की ओर से बी0एस0सी0 नर्सिंग अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के सम्मान में शानदार फेयरवेल पार्टी ’’अलविदा सीनियर्स’’ का आयोजन किया गया, जिसके जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही विवेक को मि0 वेंक्टेश्वरा एवं नीलोफर को मिस वेंक्टेश्वरा के खिताब से भी नवाजा गया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के टेगौर सभागार में ’’स्कूल आॅफ नर्सिंग’’ की की ओर से आयोजित फेयरवेल पार्टी ’’अलविदा सीनियर्स’’ का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, प्रिंसीपल स्कूल आॅफ नर्सिंग डाॅ0 एना ऐरिक ब्राउन ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन के समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रभावी उपचार एवं रोकथाम में आपके द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यो ने देश को गौरान्वित करने का काम किया है। हम आपके नये जीवन की मंगलकामना इस अपेक्षा के साथ करते है कि आप देश सेवा के जज्बे के साथ अपने सम्मानित प्रोफेशन के साथ न्याय करेंगे।
इसके बाद बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष के छात्रो ने ’’दिल करे मै तो भगडे विच तेरे नाल नाँचा’’ पर शानदार युगल नृत्य किया। इसके बाद विवके ने एकल नृत्य एवं नीलोफर ने ’’देश रंगीला’’ पर शानदार प्रस्तुति दी। सोनू ने ’’दिन दे दिन आबाद ये जो मेरा घर होने लगा’’ कविता सुनाकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा छात्र-छात्राओ ने एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर निदेशक विम्स ब्रिगेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाह, डाॅ0 योगेश्वर शर्मा, डाॅ0 विवेक सचान, अरूण कुमार गोस्वामी, डाॅ0 उमेश, मंजू रानी, नेहा बंगा, दिव्या दिनेशन, पूजा, प्रतिभा, कुलदीप, अफजल विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Rohit Kumar

I am Rohit Kumar. I am a Web Developer and SEO Executive from Meerut. I am assertive, creative, innovative, and hardworking. I have knowledge about web development, search engine optimization (SEO), social media marketing, social media optimization, Google Analytics, affiliate marketing, and blog posting.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button